Advertisement

अमेरिका पर साइबर हमला, चीन पर शक

वाशिंगटन.  अमेरिका के ऑफिस आफ पर्सनल मैनेजमेंट (ओपीएम) में साइबर हमला हुआ है. बयान जारी करते हुए ओपीएम ने शंका जताई है कि 40 लाख संघीय कर्मचारियों का निजी आंकड़ा साइबर हमले के कारण प्रभावित हो सकता है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ओपीएम को अपने कंप्यूटरों पर संदिग्ध गतिविधियों के बारे में अप्रैल में […]

Advertisement
  • June 6, 2015 5:49 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

वाशिंगटन.  अमेरिका के ऑफिस आफ पर्सनल मैनेजमेंट (ओपीएम) में साइबर हमला हुआ है. बयान जारी करते हुए ओपीएम ने शंका जताई है कि 40 लाख संघीय कर्मचारियों का निजी आंकड़ा साइबर हमले के कारण प्रभावित हो सकता है.

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ओपीएम को अपने कंप्यूटरों पर संदिग्ध गतिविधियों के बारे में अप्रैल में पता चला है. अमरीकी अधिकारियों को शक है कि ताज़ा हमला चीन से किया गया था. इसकी जांच के लिए ओपीएम एफबीआई के साथ काम कर रहा है.अमेरिका में यह साइबर हमला संघीय रूप से लेखागार में रखे निजी आंकड़ों की सबसे बड़ी चोरी हो सकती है.

IANS

Tags

Advertisement