Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • #SurgicalStrike के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिश में चीन

#SurgicalStrike के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिश में चीन

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. दोनों देशों की तरफ से अलग-अलग बयान आ रहे हैं. इस मामले में चीन भी पीछे नहीं रहा. चीन ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इस ऑपरेशन के बाद कहा है कि वह दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए लगातार भारत-पाक के संपर्क में है.

Advertisement
  • September 29, 2016 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीजिंग. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. दोनों देशों की तरफ से अलग-अलग बयान आ रहे हैं. इस मामले में चीन भी पीछे नहीं रहा. चीन ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इस ऑपरेशन के बाद कहा है कि वह दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए लगातार भारत-पाक के संपर्क में है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, ‘चीन को उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान बातचीत करके तनाव कम करेंगे और मतभेदों को सही तरीके से निपटाने की कोशिश करेंगे.’ इसके अलावा चीन ने उम्मीद जताई है कि क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए मिलकर काम किया जाएगा.
 
पाक ने कहा था चीन हमारे साथ
 
उरी हमले के कुछ दिन बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि अगर पाक में हमला होता है तो चीन उसका साथ देगा, जिसके बाद चीन ने इस बात को खारिज किया.
 
बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार रात 12.30 बजे से 4.30 बजे तक यह ऑपरेशन चलाया गया.  सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते हुए 7 आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया, साथ ही 38 आतंकियों को भी मार गिराया. भारतीय सेना की कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं.  
 

Tags

Advertisement