अमेरिका. अमेरिका के न्यूजर्सी के होबोकेन स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक भयानक ट्रेन दुर्घटना हो गयी. दरअसल यहां एक ट्रांज़िट ट्रेन पटरी से उत्तर कर प्लेटफार्म से टकरा गयी. इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत और 100 लोग घायल हो गए.
इस बारे में न्यूयॉर्क की इमरजेंसी नोटिफिकेशन सिस्टम ने ट्वीट कर बताया कि ‘होबोकेन स्टेशन पर एक ट्रांजिट ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण इस तरफ आने वाली और यहां से जाने वाली सभी ट्रेन निलंबित कर दी गई हैं.’
इस घटना से जुडी जो तस्वीरें सोशल मीडिया में देखने को मिली उनमें एक ट्रेन प्लेटफार्म से टकराई दिखाई दी जिसकी छत टूट कर गिर गयी थी. बता दें कि इस ट्रेन से लोग न्यूजर्सी से मैनहट्टन जाते हैं.