Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • आपका एक हस्ताक्षर पाकिस्तान को घोषित करवा सकता है आतंकी देश

आपका एक हस्ताक्षर पाकिस्तान को घोषित करवा सकता है आतंकी देश

पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया भर में अलग थलग करने के अलावा इंटरनेट पर भी उसे आतंकवादी देश घोषित करवाने की मुहीम चल रही है. इसमें आप भी अपने एक हस्ताक्षर के जरिये योगदान दे सकते हैं.

Advertisement
  • September 29, 2016 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अमेरिका. पाकिस्तान को  आतंकवाद के  मुद्दे पर दुनिया भर में अलग थलग करने के अलावा इंटरनेट पर भी उसे आतंकवादी देश घोषित करवाने की मुहीम चल रही है. इसमें आप भी अपने एक हस्ताक्षर के जरिये योगदान दे सकते हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
यह ऑनलाइन मुहीम 21 सितंबर को शुरू हुई जिसे अभी तक 266,782 लोगों का समर्थन मिल चुका है. यह मुहीम कहीं और नहीं बल्कि वाइट हाउस की वेबसाइट पर चल रही है. जो 30 दिनों तक चलेगी. इस पिटीशन को 30 दिनों में अगर 10 लाख लोगों का समर्थन मिल जाता है तो इस मांग को अंतराष्ट्रीय मंचों पर रखा जा सकेगा और वाइट हाउस को 60 दिनों में जवाब देना होगा.
 
बता दें कि अमरीका के राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर राष्ट्रीय, स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर पिटिशन दाखिल की जा सकती है. पकिस्तान के सन्दर्भ मे  दाखिल की गयी पेटिशन के मुताबिक़ पकिस्तान को  आतंकवाद का समर्थन देने वाला देश घोषित किये जाने की मांग उठाई गयी है. इस पेटिशन को आप भी अपना समर्थन इस लिंक पर जा कर दे सकते हैं.  

Tags

Advertisement