Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • #SurgicalStrike पर सदमे में पाकिस्तान, भारतीय उच्चायुक्त बंबावले को किया तलब

#SurgicalStrike पर सदमे में पाकिस्तान, भारतीय उच्चायुक्त बंबावले को किया तलब

भारतीय सेना द्वारा LOC पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में देर रात किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने भारत के उच्‍चायुक्‍त गौतम बंबावले को तलब किया है. बता दें कि इस ऑपरेशन में 38 आतंकियों के साथ पाकिस्तान के दो जवान मर गए.

Advertisement
  • September 29, 2016 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारतीय सेना द्वारा LOC पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में देर रात किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने भारत के उच्‍चायुक्‍त गौतम बंबावले को तलब किया है. बता दें कि इस ऑपरेशन में 38 आतंकियों के साथ पाकिस्तान के दो जवान मर गए.

 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान की सरकार ने पांच अक्टूबर को संसद का विशेष सत्र भी बुलाया है.रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी सरकार इस सत्र में भारत के द्वारा किए सर्जिकल स्ट्राइक पर विपक्ष को जवाब और आगे की रणनीति पर बात होंगी.

 
लश्कर-ए-तैयबा के थे आतंकी
बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार रात 12.30 बजे से 4.30 बजे तक यह ऑपरेशन चलाया गया.  सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते हुए 7 आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया, साथ ही 38 आतंकियों को भी मार गिराया. भारतीय सेना की कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं. . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे.
 
 
25 स्पेशल कमांडोज ने पूरा किया ऑपरेशन
बता दें कि ये ऑपरेशन भारत के 25 स्पेशल कमांडोज ने पूरा किया था. इन कमांडोज ने लीपा, केल, टट्टापानी और भिंबेर के पास बने लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया. भारतीय सेना ने अलग-अलग जगहों पर  एक ही समय में बने 7 कैंप्स का खात्मा किया. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, NSA अजीत डोभाल, सेना प्रमुख और DGMO ने पूरी रात सर्जिकल ऑपरेशन को मॉनीटर किया.
 
 
सर्जिकल स्ट्राइक में सेना गुपचुप तरीके से सीमा के पार जाकर ऑपरेशन को अंजाम देती है. अमेरिका ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को भी ऐसे ही मारा था. 
 
 
पहली बार सेना ने LOC पार की
भारत पाकिस्तान के बीच 1949 में कराची एग्रीमेंट के बाद सीजफायर लागू हुआ था. तब से 775 किमी की रेखा सीजफायर लाइन कहलाने लगी. 1971 में इसे LOC नाम दिया गया. तब से अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि हमारी भारतीय सेना ने LOC पार किया है.
 
 
भारतीय सेना ने पहली बार कबूला
यह भी पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में भारत ने पहली बार खुलकर कबूल की है. हालांकि भारतीय सेना कई बार पाकिस्तान में ऐसे ऑपरेशन कर चुकी है लेकिन कभी ऐलान नहीं किया. पिछले साल म्यांमार में जब भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था, तब भारत ने खुलकर इस बारे में कुछ नहीं कहा था. 

Tags

Advertisement