नई दिल्ली. क्रेडिट और डेबिट कार्ड कंपनी मास्टरकार्ड ने दुनिया भर के पर्यटकों की पसंद के शहर के सर्वे सालाना ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटीज इंडेक्स 2015 जारी कर दिया है और इस इंडेक्स के टॉप 10 में भारत का कोई भी शहर नहीं है.
मास्टरकार्ड ने पर्यटकों की संख्या और खर्च का विश्लेषण करके ये लिस्ट तैयार की है. कंपनी 2009 से इस इंडेक्स को प्रकाशित कर रही है और लंदन इन सात सालों में पांच बार शीर्ष पर रहा है. इस साल भी लंदन ही टॉप पर है.
इंडेक्स के मुताबिक लंदन के बाद क्रम से बैंकॉक, पेरिस, दुबई, इस्ताम्बुल, न्यूयॉर्क, सिंगापुर, कुआलालम्पुर, सोल और हॉंगकॉंग टॉप 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशन शहर हैं. लंदन में 18.82 मिलियन लोग घूमने आए जबकि बैंकॉक में 18.24 मिलियन पर्यटक.
पेरिस में 16.06 मिलियन, दुबई में 14.26 मिलियन, इस्ताम्बुल में 12.56 मिलियन, न्यूयॉर्क में 12.27 मिलियन, सिंगापुर में 11.88 मिलियन पर्यटक आए. कुआलालम्पुर में 11.12 मिलियन, सोल में 10.35 मिलियन और हॉंगकॉंग में 8.66 मिलियन पर्यटक पहुंचे.
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…
पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…
गुरुवार को 92 साल की उम्र में मनमोहन सिंह का निधन हो गया। लंबे समय…
मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री थे, इसीलिए शायद उन्हें राजनेताओं की तरह भाषण देने की कला नहीं…
पाकिस्तानी सेना की कुछ टुकड़ियां अफगान सीमा पर पहुंची हुई है। अभी तक गोलीबारी के…
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने एक्स पर पोस्ट किया, 'हमारे आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी…