मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के मलाड इलाके में एक महिला ने मजबूर दिव्यांग लड़की को रेलवे स्टेशन से लाकर एक अच्छी खासी जिंदगी दी. इतना ही नहीं कई सालों तक दिव्यांग लड़की को पाला और वही नौकरानी उसकी हत्या कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक मृत महिला ने इस दिव्यांग लड़की को 25 साल पहले […]
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के मलाड इलाके में एक महिला ने मजबूर दिव्यांग लड़की को रेलवे स्टेशन से लाकर एक अच्छी खासी जिंदगी दी. इतना ही नहीं कई सालों तक दिव्यांग लड़की को पाला और वही नौकरानी उसकी हत्या कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक मृत महिला ने इस दिव्यांग लड़की को 25 साल पहले रेलवे स्टेशन से उठाकर अपने घर लाई थी।
पुलिस के मुताबिक पैसे की लालच में नौकरानी ने अपने पति और बेटी के साथ मिलकर मालकिन की हत्या कर दी. इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवीन्द्र अड़ाने बताया कि मलाड की न्यूलाइफ नाम की बिल्डिंग में रहने वाली 69 वर्षीय मारी सिलिन विल्फ्रेड डिकोस्टा को 20 अप्रैल के दिन उसकी नौकरानी ने हत्या कर दी. उन्होंने इस मामले में दिव्यांग नौकरानी समेत 3 लोगों को अरेस्ट किया है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें जांच में पता चला कि पैसों की लालच में आकर दिव्यांग लड़की ने अपनी मालकिन की हत्या कर दी. मलाड पुलिस के मुताबिक 20 अप्रैल को वृद्ध महिला का नाती किसी काम की वजह से बाहर गया था. इसी दौरान तीनों ने मिलकर वृद्ध महिला (मालकिन) की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद तीनों मिलकर वृद्ध महिला को बाथरूम में ले गए ताकि लोगों को लगे की वो बाथरूम में फिसल कर गिर गई।
जब डिकोस्टा का नाती नील रायबोले ने कॉल किया तो किसी ने रिसीव नहीं किया तो नील ने पड़ोसी को कॉल किया। इसके बाद जब पड़ोसी उसके घर गए तो देखा कि पानी से भरी बाल्टी में डिकोस्टा का मुंह पड़ा हुआ था और वह गंभीर हालत में थी. इसके बाद उन्होंने तुरंत मलाड पुलिस को फोन किया, जिसके बाद वृद्ध महिला को पुलिस द्वारा शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के नाती को नौकरानी पर तब शक हुआ जब घर में सोने की चेन, स्मार्ट वॉच और मोबाइल गायब देखा. जिसके बाद नाती ने पूरी बात पुलिस को बताई।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “