ओटावा. कनाडा में बड़े आतंकी हमले का खतरा बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार 60 से ज्यादा स्कूल, यूनिवर्सिटी खाली कराए गए हैं. साथ ही वहां की जनता को अलर्ट कर दिया गया है कि जहां तक हो सके वो अपने घरों से बाहर न निकल सकें.
पुलिस ने बताया कि हमने देश के ज्यादातर यूनिवर्सिटी और स्कूलों को खाली करा दिया है और बच्चों को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया है साथ ही हम उनके मां-बाप को बताना चाहते हैं कि बच्चे सुरक्षित हैं, आप लोग घर में ही रहिए और अगली सूचना का इंतजार कीजिए.
मिली रिपोर्ट्स के अनुसार कनाड़ा में आतंकी धमकी आ रही हैं, जिसके चलते स्कूल, कॉलेजों को बंद करवा दिया गया है और लोगों को घर से बाहर न आने की सूचना दी गई है. साथ ही जब तक पूरी सुरक्षा की नहीं मिल जाती तब तक प्रिंस एडवर्ड आईसलैंड यूनिवर्सिटी और हॉलैंड यूनिवर्सिटी को बंद रखा गया है.