चीन. अगर आपको आईफोन 7 महंगा लगता है तो आपको इस शख्स से मिलना चाहिए जिसने अपने कुत्ते के लिए आठ आईफोन 7 खरीदें हैं. दरअसल यह शख्स चीन से हैं और चीन के एक अरबपति शख्स के बेटे हैं.
इस शख्स का नाम है साइकॉन्ग जो कि चीनी बिजनेसमैन वांग झियालिन के बेटे हैं. वांग साइकॉन्ग ने अपने कुत्ते के लिए आठ आईफोन 7 खरीदे हैं. साइकॉन्ग के कुत्ते का नाम कोको है और उसका खुद का वीबो का वैरिफाइड अकाउंट भी है. बता दें कि वीबो चीन का ट्विटर है. चीन में आईफोन 7 की कीमत 6,388 से 7,988 चीनी युआन के बीच है.
भारतीय कीमतों के अनुसार यह करीब 80,000 रूपये का है. साइकॉन्ग ने आठ आईफोन 7 खरीदने के लिए 5,13,000 चीनी युआन खर्च किये. हालांकि उनकी संपत्ति 30 बिलियन डॉलर की है. ऐसे में यह राशि ज्यादा मायने नहीं रखती. इस से पहले भी साइकॉन्ग ने कोको के लिए 2 एप्पल वाच खरीदी थी.