इस्लामाबाद. उरी हमले के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर जोरदार लताड़ा है. अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने पाकिस्तान को कहा है कि वह आतंकियों को पनाह न दे. आज जॉन कैरी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की, उसी दौरान उन्होंने यह बात कही.
कश्मीर के हालात पर चिंता जताते हुए यूएस के विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकियों को पनाह देना बंद करे पाकिस्तान. उन्होंने कहा कि हर ओर से तनाव कम करने की जरूरत है.
इससे पहले भी अमेरिका ने उरी आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त की थी. अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने शहीद हुए जवानों के प्रति सहानुभूति भी जाहिर की थी.
बता दें कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हुए आतंकी हमले के दो दिन बाद ही उरी सेक्टर पर एक और हमला हुआ है. आतंकियों ने लच्छीपुरा इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश की जिसे सेना ने नाकाम कर दिया और 10 आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है.