ढाका. दुनिया भर में बकरीद बड़ी धूमधाम से मनाई गई. लेकिन बकरीद के मौक पर बांग्लादेश में एक अलग ही मंजर देखने को मिला. राजधानी ढाका में बकरीद पर दी गई कुर्बानियों की वजह से सड़कें खून से भरी हुई दिखाई दी.
दरअसल ढाका में ईद के दिन बारिश होने की वजह से जलभराव हो गया. ईद पर ढाका में दी गई कुर्बानियों से पशुओं का खून बारिश के पानी में मिल गया और बेहद की डरावना मंजर सामने आया. जिससे सड़के और गलियां लाल पानी में डूबी हुई दिख रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश के पानी को निकालने में नाकाम होने से ढाका प्रशासन की दुनिया भर में काफी आलोचना भी हो रही है.
गौरतलब है कि कुर्बानी के लिए शहर में अलग स्थान तय किए गए थे लेकिन बारिश की वजह से लोगों ने अपनी सहुलियत के हिसाब से गलियों में ही पशुओं की कुर्बानी दी.