बीजिंग. कोलकाता के रहने वाले पांच भारतीयों को चीन में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पांचों के पास से करीब 18 किलो भांग बरामद की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक खाने के बैग और लेपटॉप के बैग में यह भांग रखी गई थी.
यह घटना चीन के युन्नान प्रांत की है. यह पांचो व्यक्ति पिछले ही हफ्ते कोलकाता से यहां पहुंचे थे. सात सितंबर को कुनमिंग एयरपोर्ट पर जांच के दौरान इन पांचों व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई थी.
घटना के बाद चीन से भारतीय अधिकारियों को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई थी. भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने कहा है कि तथ्य का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि चीन में मादक पदार्थों की तस्करी को एक गंभीर अपराध की श्रेणी में लिया जाता है. वहां ऐसे अपराधों के लिए आजीवन कारावास और मौत की सजा का प्रावधान है. गिरफ्तार हुए पांच लोगों की उम्र 18 से 46 साल के बीच की है.