Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अपने ही गुर्गे ने लगाया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को 40 करोड़ का चूना

अपने ही गुर्गे ने लगाया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को 40 करोड़ का चूना

मुंबई बम धमाकों का मास्टर माइंड और भारत का मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राइम का खौफ भले ही पूरे वर्ल्ड में हो, लेकिन डॉन का डर उसी के आदमियों के बीच अब नहीं रहा है. दरअसल, दाऊद का ही एक गुर्ग खलीफ अहमद उसे 40 करोड़ रुपए का चपत लगाकर फरार हो गया है.

Advertisement
  • September 12, 2016 5:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. मुंबई बम धमाकों का मास्टर माइंड और भारत का मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राइम का खौफ भले ही पूरे वर्ल्ड में हो, लेकिन डॉन का डर उसी के आदमियों के बीच अब नहीं रहा है. दरअसल, दाऊद का ही एक गुर्ग खलीफ अहमद उसे 40 करोड़ रुपए का चपत लगाकर फरार हो गया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्ट्स के अनुसार खलीफ को 45 करोड़ रुपए दिल्ली में मौजूद किसी ‘सफेदपोश’ शख्स से लेनी थी. इसमें से 40 करोड़ रुपए उसे हवाला के जरिए विदेश भेजना था. जबकि 5 करोड़ रुपए उसे पूरे काम के लिए मिलना तय हुआ था. लेकिन खलीफ 40 करोड़ रुपए का भी चूना लगाकर फरार हो गया. 
 
कॉल टेप में हुआ खुलासा
भारतीय जांच एजेंसियों के अनुसार इस बात का खुलासा दाऊद के खास आदमी जाबिर मोती और खलीक अहमद के बीच बातचीत से हुआ है. बता दें कि खलीक अहमद अकसर भारत और शाहजाह के बीच आता-जाता रहता है. 
 
क्या हुई थी बातचीत ?
टेप की गई रिकोर्डिंग के अनुसार बातचीत के दौरान मोती अहमद से पैसों के हेरफेर के बारे में पूछ रहा है. इसके अलावा मोती ने खलीक से कहा कि दाऊद के एक अन्य वफादार रजत ने ही डॉन को इस हेरफेर के बारे में बताया है. रजत के मुताबिक, खलीक की इस हरकत से अंडरवर्ल्ड की दुनिया में दाऊद के नाम को धक्का लगा है.
 

Tags

Advertisement