जेनेवा. ट्यूनीशिया के संसद के नजदीक स्थित बारडो म्यूजियम में हुए आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (यूएनएससी) ने निंदा की है. यूएनएससी ने बयान जारी कर कहा कि किसी भी तरह का आतंकवादी हमला ट्यूनीशिया को लोकतंत्र की ओर बढ़ने से नहीं रोक सकता. बुधवार को ट्यूनीशिया में आतंकी हमला संसद के पास […]
जेनेवा. ट्यूनीशिया के संसद के नजदीक स्थित बारडो म्यूजियम में हुए आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (यूएनएससी) ने निंदा की है. यूएनएससी ने बयान जारी कर कहा कि किसी भी तरह का आतंकवादी हमला ट्यूनीशिया को लोकतंत्र की ओर बढ़ने से नहीं रोक सकता. बुधवार को ट्यूनीशिया में आतंकी हमला संसद के पास के बारडो संग्रहालय में हुआ. मारे गए लोगों मे पर्यटक और स्थानीय नागरिक है. आतंकियों ने बारडो म्यूजियम में लोगों को बंधक भी बना रखा है. ट्यूनीशिया के आतंरिक मंत्रालय ने इस खबर की पुष्टि की है.