नई दिल्ली. विमान कंपनी एयर चाइना ने लंदन की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक नस्लवादी चेतावनी जारी किया है. एयर चाइना की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उन इलाकों में प्रवेश करने से परहेज करें जहां भारतीय, पाकिस्तानी और अश्वेत लोग रहते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार एयर चाइना ने उड़ान के दौरान विमान में मिलने वाली पत्रिका में यह सलाह छापते हुए लिखा है कि लंदन यात्रा के लिए एक सुरक्षित जगह है. लेकिन यात्रियों को उन इलाकों में प्रवेश करते समय परहेज करने की जरूरत है जहां मुख्य रूप से भारतीय, पाकिस्तानी और अश्वेत लोग रहते हैं.
‘यात्री रात को बाहर अकेले न निकलें’
इसके अलावा पत्रिका में यह आगे यह भी कहा गया है कि महिलाएं यात्रा करते समय अकेले ना निकलें बल्कि किसी हमेशा अन्य व्यक्ति को भी साथ जरूर ले जाएं. साथ ही इन इलाकों में यात्रियों को रात में अकेले जाने से बचना चाहिए.
बता दें इस बात की जानकारी मिलने के बाद भारतीय मूल के सांसद वीरेन्द्र शर्मा ने इसे अपमानजनक करार देते हुए इस संबंध में चीम के ब्रिटिश राजदूत को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है. साथ ही उन्होंने कंपनी से माफी की मांग भी की है.