बीजिंग. चीन की यांग्त्जे नदी में एक जून को डूबे यात्री जहाज में 396 लोगों की मौत हो गई है.
बीजिंग. चीन की यांग्त्जे नदी में एक जून को डूबे यात्री जहाज में 396 लोगों की मौत हो गई है. इसमें कुल 458 लोग सवार थे. घटना के दिन 10 लोगों को बचा लिया गया था. अभी चार अन्य लोग सुरक्षित बच निकले हैं.
यह चीन में अब तक की सबसे बड़ी जहाज दुर्घटना मानी जा रही है. घटना के राहत कार्य में 3500 सैनिकों, 1700 अर्ध सैनिक बलों, 149 पोतों, 59 मशीनों और एक हेलीकॉप्टर की मदद ली जा चुकी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डोंगफैंगजिशिंग (पूर्व का तारा) नाम का जहाज यांग्त्जे नदी में हुबेई प्रांत के जियानली में एक जून की रात करीब 9.30 डूबा.
नदी नेवीगेशन प्रशासन ने बताया कि पूर्वी चीन के जियांग्सु प्रांत की राजधानी नानजिंग से दक्षिण चीन के चौंगक्विंग शहर जा रहे जहाज में 406 चीन नागरिक, पांच ट्रैवेल एजेंसी कर्मचारी और 47 जहाज कर्मचारी सवार थे.
IANS