Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भूकंप के झटकों से हिली पाकिस्तान की स्वात घाटी, 57 छात्र घायल

भूकंप के झटकों से हिली पाकिस्तान की स्वात घाटी, 57 छात्र घायल

पाकिस्तान के स्वात और उसके आस-पास के इलाकों में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन के 9 किमी अंदर बताया गया है. भूकंप से पाकिस्तान के बट्टाग्राम और मुजफ्फरबाद समेत कई इलाकों में प्रभावित हुए.

Advertisement
  • September 5, 2016 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के स्वात और उसके आस-पास के इलाकों में  सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन के 9 किमी अंदर बताया गया है. भूकंप से पाकिस्तान के बट्टाग्राम और मुजफ्फरबाद समेत कई इलाकों में प्रभावित हुए. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
प्रान्तीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PMDA) के अनुसार भूकंप का असर खैबर पख्तूनख्वा के कई जिलों पर पड़ा लेकिन अभी तक जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है. स्थानीय मीडिया के अनुसार पेशावर में भूकंप से एक स्कूल के करीब 57 छात्र घायल हो गए हैं. 
 
भूकंप से बट्टाग्राम स्कूल के छात्रों में अफरा-तफरी मच गई जिससे कई छात्र घायल हो गए. घायल छात्रों को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पिछले साल अक्टूबर में आए 7.5 तीव्रता के भूंकप में करीब 400 लोगों की मौत हो गई थी. 

Tags

Advertisement