Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भारत वियतनाम के बीच रक्षा और आईटी क्षेत्र में अहम समझौते

भारत वियतनाम के बीच रक्षा और आईटी क्षेत्र में अहम समझौते

पीएम नरेंद्र मोदी एक दिन के वियतनाम दौरे पर पहुंच चुके हैं. राजधानी हनोई में पीएम का भव्य स्वागत किया गया. वियतनाम के बाद पीएम मोदी चीन के हांग्जो के लिए रवाना होंगे. यहां वे 4 और 5 सितंबर को जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
  • September 3, 2016 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हनोई. पीएम नरेंद्र मोदी एक दिन के वियतनाम दौरे पर पहुंच चुके हैं. राजधानी हनोई में पीएम का भव्य स्वागत किया गया. वियतनाम के बाद पीएम मोदी चीन के हांग्जो के लिए रवाना होंगे. यहां वे 4 और 5 सितंबर को जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अपने तय शेड्यूल के तहत पीएम मोदी ने सबसे पहले शहीद जवानों के स्माकर स्थल का दौरा किया. मोदी ने  20वीं सदी के सर्वश्रेष्ठ नेताओं में से एक रहे हो चि मिन्ह की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद वियतनाम के राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया.
 
 
वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन शुयॉन फुक ने संयुक्त बयान जारी किया. जानिए बड़ी बातें-
 
1. पीएम मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन शुयॉन फुक को हो चि मिन्ह का घर दिखाने के लिए धन्यवाद दिया. पीएम ने कहा कि हो चि मिन्ह 20वीं सदी के महान नेताओं में से एक थे और उनके घर को देखना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. 
 
2. वियतनाम के नागरिकों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी. 
 
3. वियतनाम के प्रधानमंत्री और पीएम मोदी ने वियतनाम और भारत के बीच सुरक्षा संबंधों को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया. 
 
4. पीएम मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन शुयॉन फुक को भारत आने का न्यौता दिया. 
 
5. भारत वियतनाम के रक्षा संबंधों को बेहतर बनाने के क्रम में 500 मीलियन डॉलर की सहायता देने की घोषणा की. 
 
6. पीएम ने कहा कि वियतनाम के नेतृत्व में दोनों देश भारत-आसियान संबंधों को हर क्षेत्र में मजबूत बनाने के प्रयास किए जाएंगे. 
 
7. वियतनाम को सॉफ्टवेयर पार्क बनाने के लिए 5 मीलियन यूएस डॉलर देने की घोषणा. 
 
 
 

Tags

Advertisement