Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • फिलिपिंस के डावाओ में धमाके में मृतकों की संख्या 12 हुई

फिलिपिंस के डावाओ में धमाके में मृतकों की संख्या 12 हुई

फिलिपिंस के डावाओ शहर में शुक्रवार की रात हुए धमाके में अबतक 12 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. धमाका हाई एन्ड मार्को पोलो नाम के होटल के सामने हुआ था.

Advertisement
  • September 2, 2016 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
फिलिपिंस. फिलिपिंस के डावाओ शहर में शुक्रवार की रात हुए धमाके में अबतक 12 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. धमाका हाई एन्ड मार्को पोलो नाम के होटल के सामने हुआ था.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अभी धमाके की वजह का कुछ पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद डावाओ के उपमहापौर ने लोगों से मारे गए लोगों के लोए प्रार्थना करने की अपील की है. उन्होंने आगे कहा कि ‘अभी धमाके की वजहों का कुछ पता नहीं  चल पाया है. आज का दिन फिलिपिंस के लिए बहुत ही दुखदायी दिन है.   
 
यह धमाका उसी होटल के बाहर हुआ है जहां राष्ट्रपति दुतेर्ते अक्सर ठहरा करते थे. इस से पहले भी राष्ट्रपति को जान से मारे जाने की धमकियां मिलती रही हैं. इस घटना को उन धमकियों से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.

Tags

Advertisement