प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर शुक्रवार को वियतनाम के हनोई पहुंच गए हैं. इसके बाद तीन सितम्बर को वो चीन जाएंगे जहां जी-20 देशों के सालाना शिखर-सम्मेलन में भाग लेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि भारत, जी-20 सम्मेलन में आतंकवाद की फंडिंग पर लगाम लगाने और टैक्स चोरी करने के लिए ठोस उपायों की वकालत कर सकता है.
Hello to Hanoi! PM @narendramodi makes a late night arrival in Vietnam to begin the first leg of his 2 nation tour. pic.twitter.com/3SjsD5EuJP
— Vikas Swarup (@MEAIndia) September 2, 2016