Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • गर्लफ्रेंड की लव बाइट से हुई ब्वॉयफ्रेंड की मौत

गर्लफ्रेंड की लव बाइट से हुई ब्वॉयफ्रेंड की मौत

भले ही पार्टनर को रोमांचित करने के लिए लव-बाइट को कई लोग पसंद करते हैं, लेकिन कई बार यह महंगा भी पड़ जाता है. मैक्सिको में लव-बाइट के कारण ही एक लड़के की मौत ही हो गई.

Advertisement
  • August 30, 2016 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन. भले ही पार्टनर को रोमांचित करने के लिए लव-बाइट को कई लोग पसंद करते हैं, लेकिन कई बार यह महंगा भी पड़ जाता है. मैक्सिको में लव-बाइट के कारण ही एक लड़के की मौत ही हो गई.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल मैक्सिको में जुलियो मैसिस गोंजालेज (17) नाम का लड़का अपनी 24 वर्षीय गर्लफ्रेंड के साथ शाम बिताने के बाद अपने परिवार के साथ डिनर कर रहा था तभी उसे दौरा पड़ा जिसके बाद डॉक्टरों को बुलाया गया, लेकिन उनके आने तक जुलियो की मौत हो चुकी थी.
 
जांच के डॉक्टरों ने बताया कि जुलियो की मौत रक्त का प्रवाह मस्तिष्क में होने के कारण जुलियो को दौरा पड़ा जिसके कारण उसकी मौत हुई. परिवार वालों ने जुलियो की मौत के लिए गर्लफ्रेंड को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों की उम्र में 7 साल का अंतर है फिर भी जुलियो की गर्लफ्रेंड ब्रेकअप के लिए राजी नहीं थी.

Tags

Advertisement