वाशिंगटन. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को लेकर अमेरिका ने उसे खरी-खोटी सुनाई है. अमेरिका ने साफ शब्दों में कहा है कि, पाकिस्तान देश में पनप रहे आतंकियों के ठिकानों पर लगाम कसे. इतना ही नहीं पाकिस्तान को अपनी धरती से फैलने वाले आतंकवाद का समाप्त करने के लिए कहा है.
आतंकी समूहों को लेकर अमेरिका की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ टुडो ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह कहा कि अमेरिका ने आतंकवाद को पाकिस्तान सरकार के सामने अपनी चिंता जाहिर की है. दूसरी ओर आतंकियों को अलग-अलग समूहों के आधार पर उनके बीच अंतर न करने की बात भी अमेरिका द्वारा कही गई है.
अमेरिका अफगानिस्तान में पाकिस्तान की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है जिसके कारण अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद को कम कर दिया गया है. अब अमेरिका 350 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता को कम कर केवल 100 करोड़ डॉलर करने जा रहा है.