लापाज. लैटिन अमेरिकी देश बोवीविया में मजदूरों ने ही वहां के उप-गृहमंत्री रोडोल्फो इलेन्स को पीट-पीटकर मार डाला है. खनन के नए कानून का विरोध कर रहे मजदूरों ने पहले रोडोल्फो इलेन्स का अपहरण किया फिर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
वहीं रक्षा मंत्री रेयमी फरेरा के मुताबिक हत्यारों की पहचान हो गई है और इस मामले में अब तक करीब सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक खनन मजदूर अपने अधिकारों को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि बोलिविया में करीब एक लाख खनन मजदूर हैं जो स्वशासी सहकारी संस्थाओं के तहत काम करते हैं. उनकी मांग है कि उन्हें निजी कंपनियों से संबंद्ध किया जाए, जो फिलहाल प्रतिबंधित है. वहीं सरकार का कहना है कि अगर वह बहुराष्ट्रीय कंपनियों से जुड़ते हैं तो उनकी सहकारी संस्थाएं भंग हो जाएंगी.