Advertisement

सेल्फी विद ‘न्यूड’ ट्रंप हुई वायरल!

अमेरिका के कई शहरों में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की न्यूड मूर्ति लगाई गई है. ट्रंप की यह न्यूड मूर्ति कलाकारों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन के तौर पर लगाया है.

Advertisement
  • August 20, 2016 7:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयार्क. अमेरिका के कई शहरों में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की न्यूड मूर्ति लगाई गई है. ट्रंप की यह न्यूड मूर्ति कलाकारों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन के तौर पर लगाया है. कलालारों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बनने चाहिए. हालांकि बाद में प्रशासन ने इन सभी मूर्तियों को हटा दिया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
INDECLINE कलाकारों ने ली जिम्मेदारी
रिपोर्ट्स के अनुसार INDECLINE नाम के कालाकारों के समूह ने ट्रंप की यह न्यूड मूर्तियां पांच शहरों न्यूयॉर्क, सैन फ्रैंसिस्को, लॉस एंजेलेस, क्लीवलैंड और सिएटल में लगाए थे. इन सभी शहरों में ट्रंप की एक समान विशाल न्यूड मूर्तियां लगाई गई थी. इन सभी मूर्तियों में ट्रंप की भारी-भरकम तोंद बाहर की ओर लटकी हुई दिख रही है.
 
लोगों ने न्यूड मूर्ति के साथ ली सेल्फी
शहरों में लगी इन मूर्तियों को देखने के लिए लोगों का तांता लगना शुरू हो गया था. कई लोग तो ट्रंप की इन न्यूज मूर्तियों के साथ सेल्फी लेते भी दिखाई दिए. बता दें कि कलाकारों ने इसे ‘द इंपेरर हैज नो बॉल्स’ प्रोजेक्ट नाम दिया है.

Tags

Advertisement