नई दिल्ली. ट्विटर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों संदिग्ध ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए हैं. ट्विटर के अनुसार इन खातों का इस्तेमाल संदिग्ध लोगों के द्वारा आतंक फैलाने के लिए किया जा रहा था. ट्विटर के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि की है.
खबरों के अनुसार सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने आतंक के खिलाफ इस वर्चुअल वर्ल्ड में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.55 लाख खातों को बंद किया है. ट्विटर ने पिछले 6 महीनों में लगभग ढाई लाख संदिग्ध ट्विटर अकाउंट्स पर नकेल कसी है. दरअसल ट्विटर ने इन अकाउंट्स के कंटेंट पॉलिसी के खिलाफ होने की बात कहते हुए इन्हें बंद कर दिया है.
ट्विटर अधिकारियों के अनुसार यह सभी वे अकाउंट्स थे जिनपर किसी न किसी तरह से आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले ट्वीट किए जाते थे. वहीं इनपर भड़काऊ तस्वीरें, वीडियो और आतंकवाद से जुड़ी खबरों को भी बढ़ावा दिया जाता था. ट्विटर अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने ‘स्पैम फाइटिंग टेक्नोलॉजी’ की मदद से आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहें इन अकाउंट्स की पहचान की. जिसके बाद इन अकाउंट्स को ट्रेस कर डिएक्टिवेट कर दिया गया.