Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सीरिया संघर्ष की भेंट चढ़ते मासूम, 5 साल के दाकनीश का हुआ ये हाल

सीरिया संघर्ष की भेंट चढ़ते मासूम, 5 साल के दाकनीश का हुआ ये हाल

एलन कुर्दी तो याद होगा ही आपको. जी हां, वही 3 साल का मासूम बच्चा जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. एलन सीरिया में चल रहे गृह युद्ध से बचने के लिए अपने परिवार के साथ समुद्र के रास्ते यूरोप जा रहा था लेकिन डूब जाने से उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement
  • August 20, 2016 5:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. एलन कुर्दी तो याद होगा ही आपको. जी हां, वही 3 साल का मासूम बच्चा जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. एलन सीरिया में चल रहे गृह युद्ध से बचने के लिए अपने परिवार के साथ समुद्र के रास्ते यूरोप जा रहा था लेकिन डूब जाने से उसकी मौत हो गई थी. दुनिया अभी मासूम एलन को भूल भी नहीं पाई थी कि पांच साल के ओमरान दाकनीश की इस तस्वीर ने एक बार फिर सभी को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
धूल और खून से लथपथ दाकनीश सीरिया के शहर अलेप्पो के पास हुए हवाई हमले का शिकार हुआ. हवाई हमले के दौरान ओमरान का घर भी चपेट में आ गया जिससे नन्हा ओमरान मलबे में दब गया था. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जब एक शख्स ने ओमरान को एंबुलेंस में बिठाया तो वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उसकी तस्वीर ले ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. देखें वीडियो
 

तस्वीर के वायरल हो जाने के बाद सीरिया में आम लोगों की स्थिति एक बार फिर सामने आ गई है और यूनाइटेड नेशन्स ने इस जंग में सीरिया को दी जा रही मदद रोकने का फैसला किया है.

Tags

Advertisement