Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कंदील ब्लोच मर्डर केस में सेल्फी लेने वाले मौलवी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

कंदील ब्लोच मर्डर केस में सेल्फी लेने वाले मौलवी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

पाकिस्तानी मॉडल और सोशल मीडिया सनसनी कंदील ब्लोच मर्डर केस की गुत्थी में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी पुलिस मौलवी मुफ्ती कावी को गिरफ्तार कर सकती है. कंदील ने मौलवी के साथ कुछ दिन पहले सेल्फी ली थी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल भी हुआ था.

Advertisement
  • August 13, 2016 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लमाबाद. पाकिस्तानी मॉडल और सोशल मीडिया सनसनी कंदील ब्लोच मर्डर केस की गुत्थी में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी पुलिस मौलवी मुफ्ती कावी को गिरफ्तार कर सकती है. कंदील ने मौलवी के साथ कुछ दिन पहले सेल्फी ली थी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल भी हुआ था.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि कंदील के पिता ने ही मौलवी पर कंदील की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पाकिस्तानी पुलिस ने कहा है कि मौलवी के खिलाफ सबूत मिलने पर उसकी गिरफ्तारी हो सकती है.
बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर विवादित तस्वीर डालने के आरोप में कंदील की हत्या कर दी थी. वह 16 जुलाई को अपने घर पर मृत पाई गई थी.
 
 
रिपोर्ट के मुताबिक मौलवी के समर्थक कंदील को धमकी भरे मैसेज भेजते थे. इससे पहले कंदील के भाई मोहम्मद वसीम ने हत्या की बात कबूल की थी. उसने यह भी कहा था कि यह हत्या केवल उसी ने की है, लेकिन पॉलीग्राफ टेस्ट में उसने चचेरे भाई हक नवाज के नाम का खुलासा किया. उसके बाद पुलिस ने वसीम और हक नवाज को रिमांड पर भेजा.

Tags

Advertisement