इस्लामाबाद. 2008 में हुए मुंबई हमले का संदिग्ध सुफिया जफर पाकिस्तान में पकड़ा गया है. शुक्रवार को अदालत ने पूछताछ के लिए उसे जांच एजेंसी को सौंप दिया गया है.
जफर पर मुंबई हमलों के मुख्य आरोपी अजमल कसाब और उसके सहयोगियों को फंड मुहैया कराने और उपकरण ट्रांसफर करने का आरोप है. जफर पिछले सात सालों से फरार चल रहा था. सार्क सम्मेलन में भाग लेने इस्लामाबाद गए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई और पठानकोट आतंकी हमलों के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.
बीते महीने इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उस बोट की जांच की भी मंजूरी दी जिसे आतंकियों ने हमले के समय मुंबई पहुंचने के लिए इस्तेमाल किया था. आतंक विरोधी अदालत के जज सोहेल इकराम ने एक न्यायिक आयोग गठित किया है. ये आयोग कराची बोट की जांच और गवाहों के बयान दर्ज करेगा. जांच आयोग को अपनी रिपोर्ट एक हफ्ते में सौंपनी है.