न्यूयॉर्क. फोर्ब्स ने प्रौद्योगिकी (टैक्नलॉजी ) क्षेत्र के 100 सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट जारी की है, जिसमें केवल दो भारतीय अपनी जगह बना सके हैं. ये दो है विप्रो के अजीम प्रेमजी और एचसीएल के शिव नाडार. इस लिस्ट में प्रेमजी 16 अरब डॉलर की पूंजी के साथ 13वें और नाडर 11.6 अरब डालर के साथ 17वें स्थान पर है.
प्रौद्योगिक क्षेत्र के 100 अमीर उद्योगपतियों की लिस्ट में माइक्रोसाफ्ट के बिल गेट्स पहले स्थान पर मौजूद हैं, जिनके अनुमानित संपत्ति 78 अरब डॉलर है. दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस है, जिनके पास 66.2 अरब डालर की संपत्ति है. साथ ही फेसबुक के संस्थापक तीसरे स्थान पर हैं. विश्व की 100 सबसे अमीर प्रौद्योगिकी उद्योगतियों की इस सूची में सिर्फ पांच महिलाएं हैं. जिनमें जू कुनफेइ 33वें स्थान पर रहीं.
फोर्ब्स के अनुसार भारत की विप्रो के प्रमुख प्रेमजी पिछले साल अधिग्रहण की प्रक्रिया में रहे ताकि वृद्धि को प्रोत्साहित किया जा सके. प्रेमजी के पुत्र रिशद जो निदेशक मंडल में हैं और रणनीति प्रमुख हैं, वह विप्रो के 10 करोड़ डॉलर के उद्यम पूंजी कोष की भी निगरानी करते हैं. फोर्ब्स ने कहा कि नाडार एचसीएल के सह-संस्थापक हैं. कंपनी अमेरिका में सूचीबद्ध होने पर विचार कर रही है. नाडार की एक इकाई एचसीएल टेलेंट केयर है जो कौशल विकास कंपनी और नए स्नातकों को प्रशिक्षण प्रदान करती है.