नई दिल्ली. अगले महीने होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले चीन ने भारत को दक्षिण चीन सागर पर बेवजह उलझने से बचने की सलाह दी है. ऐसा चीन के आधिकारिक मीडिया की ओर से एक लेख में कहा गया है. जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले 13 अगस्त को चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाक़ात के लिए आने वाले हैं.
शिखर सम्मेलन से पहले दोनों देशों के विदेश मंत्री क्षेत्रीय समग्र आर्थिक साझेदारी पर बात करेने वाले हैं. ऐसे में चीन के आधिकारिक मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख में लिखा है कि अगर भारत आर्थिक सहयोग के लिए अच्छा माहौल बनाना चाहता है तो वांग यी की यात्रा के दौरान दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर बेवजह ना उलझे.
भारत के साथ आर्थिक सहयोग में भारत से चीन में निर्यात होने वाले उत्पादों शुल्क दर को कम करना शामिल है। ऐसे में ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि अगर भारत चाहता ही कि उत्पाद शुल्क में कमी की जाये तो भारत को अच्छा माहौल बनाये रखना चाहिए.