नई दिल्ली. पाकिस्तान हमेशा से भारत और अपने बीच तल्खी बढ़ाने की कोशिशें करता रहता है. चाहे वो सीमापार घुसपैठ का मामला हो या फिर भारत के खिलाफ आतंकियों को शह देने का. इस बार पाकिस्तान ने अपने स्वतंत्रता दिवस को लेकर ऐसा कारनामा किया है, जिससे दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ना तय है. अब पाक ने अपनी स्पेशल आजादी ट्रेन पर भारत द्वारा घोषित आतंकी बुरहान वानी की तस्वीरें लगाई है. 14 अगस्त को ट्रेन कराची से पेशावर जाएगी.
बता दें कि पाकिस्तान कश्मीर की घाटी में भारतीय सेना के हाथों एनकाउंटर में मारे गए हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को शहीद का दर्जा देता रहा है. इसलिए पाकिस्तान ने दुनिया भर का ध्यान इस ओर खीचने के लिए ये स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. बुरहान वानी के साथ-साथ बीते दिनों कश्मीर में हिंसा में मारे गए लोगों की तस्वीर को भी इस स्पेशल ट्रेन पर जगह दी गई है.
पाकिस्तान के साथ ही भारत के कुछ अलगाववादी नेता भी इस भारत विरोधी अभियान में पाकिस्तान सरकार का साथ दे रहे हैं. कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने इस पर खुशी जताते हुए ट्वीट किया है. ट्रेन की बोगी पर लगे बुरहान वानी के पोस्टर को ट्वीट करते हुए गिलानी ने लिखा है कि स्पेशल आजादी ट्रेन 14 अगस्त को पेशावर से कराची के लिए रवाना होगी.