वॉशिंगटन. अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपने एक बयान की वजह से फंसते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका परमाणु हथियारों का इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकता. उनके इस सवाल के बाद विदेश नीति के जानकार काफी सकते में आ गए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप एक टीवी चैनल में ब्रीफिंग के दौरान विदेश नीति के सलाहकार से लगातार पूछ रहे थे कि अमेरिका न्यूक्लियर हथियारों का इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकता ? उनके इस बयान से उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका के लोग ट्रंप के बयान के बाद से इस बा से चिंतित हैं कि ट्रंप दुनिया की सबसे ताकतवर सेना को संभालने के लायक हैं भी या नहीं.
हालांकि ट्रंप ने इस खबर को खारिज किया है. वहीं खबर है कि रिपब्लिकन पार्टी के लोग भी ट्रंप की ऐसी बातों और घोषणाओं से काफी परेशान हैं.
बता दें कि मात्र तीन महीने बाद नवंबर में अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है, जिसमें हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हैं. समय नजदीक आते-आते जुबानी जंग भी बढ़ती जा रही है.