Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • iphone वाले संभालकर रखें फोन, फटने पर ये हालत हुई नौजवान की

iphone वाले संभालकर रखें फोन, फटने पर ये हालत हुई नौजवान की

सिडनी में मैनेजमेंट कन्सलटेंट के तौर पर काम करने वाले गैरेथ क्लियर को उस समय गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जब उनका आई फोन 6 जेब में ही ब्लास्ट हो गया.

Advertisement
  • August 4, 2016 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सिडनी. सिडनी में मैनेजमेंट कन्सलटेंट के तौर पर काम करने वाले गैरेथ क्लियर को उस समय गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जब उनका आई फोन 6 जेब में ही ब्लास्ट हो गया. क्लियर उस समय बाइक चला रहे थे और फोन उनकी पिछली जेब में था. टेलीग्राफ अख़बार के अनुसार फोन के आग पकड़ते ही क्लियर को बाइक से कूदना पड़ा. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ क्लियर को पहले धुंआ उठता दिखा और धमाके से पहले तेज़ गर्मी महसूस हुई. इसकी वजह से क्लियर के सीधे पैर की जांघ की ऊपरी त्वचा की दो परतें जल गई.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
डेली टेलीग्राफ को इस बारे में गैरेथ क्लियर ने बताया कि लिथियम के फोन के निचले हिस्से से लीक होने की वजह से फोन का पिछला हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो गया जबकि अगला हिस्सा बिलकुल ठीक रहा. क्लियर ने लोगों को लिथियम आयन की बैटरियों के खतरों के बारे में बताने के  लिए एक फोटो ट्विटर पर डाली है. 
 
 

Tags

Advertisement