सिडनी. सिडनी में मैनेजमेंट कन्सलटेंट के तौर पर काम करने वाले गैरेथ क्लियर को उस समय गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जब उनका आई फोन 6 जेब में ही ब्लास्ट हो गया. क्लियर उस समय बाइक चला रहे थे और फोन उनकी पिछली जेब में था. टेलीग्राफ अख़बार के अनुसार फोन के आग पकड़ते ही क्लियर को बाइक से कूदना पड़ा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ क्लियर को पहले धुंआ उठता दिखा और धमाके से पहले तेज़ गर्मी महसूस हुई. इसकी वजह से क्लियर के सीधे पैर की जांघ की ऊपरी त्वचा की दो परतें जल गई.
डेली टेलीग्राफ को इस बारे में गैरेथ क्लियर ने बताया कि लिथियम के फोन के निचले हिस्से से लीक होने की वजह से फोन का पिछला हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो गया जबकि अगला हिस्सा बिलकुल ठीक रहा. क्लियर ने लोगों को लिथियम आयन की बैटरियों के खतरों के बारे में बताने के लिए एक फोटो ट्विटर पर डाली है.