वॉशिंगटन. रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा पर तीखा हमला किया है. ट्रंप ने कहा है कि ओबामा अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब राष्ट्रपति साबित होंगे. ओबामा द्वारा दिए बयान जिसमें उन्होंने ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य कहा था उसके जवाब में ट्रंप ने यह यह बात कही है.
रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने एक मीडिया ऑर्गेनाइजेशन को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि ओबामा एक खराब राष्ट्रपति हैं. उन्हें अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब राष्ट्रपति के नाम से जाना जाएगा. वह देश के लिए मुसीबत साबित हुए हैं.
ट्रंप ने कहा, ‘ओबामा को इस बात की चिंता है कि मैं जीत न जाऊं. पहले उन्होंने कहा था कि मुझे नामांकन नहीं मिलेगा, लेकिन अब उन्हें मेरे जीतने का डर सता रहा है.’
‘हिलेरी को दुष्ट कहने का पछतावा नहीं’
ट्रंप ने कहा हे कि डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को दुष्ट कहने पर कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने हिलेरी को धूर्त भी कहा है. ट्रंप का कहना है कि हिलेरी बहुत झूठ बोलती हैं.
बता दें कि मात्र तीन महीने बाद नवंबर में अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है, जिसमें हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हैं. समय नजदीक आते-आते जुबानी जंग भी बढ़ती जा रही है.