वॉशिंगटन. अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पांच अंकों की बढ़त बनाई है. दोनों पार्टी के कन्वेंशन के बाद हुए सर्वे में यह बात सामने आई है.
पब्लिक पॉलिसी पोलिंग (पीपीपी) की ओर से किए गए इस सर्वे में कहा गया है कि हिलेरी की छवि पहले से सुधरी है. उन्होंने ट्रंप पर पांच फीसदी की बढ़त बना ली है, पिछले महीने यह फासला चार फीसदी का था. पीपीपी ने सर्वे में कहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के उत्साह की वजह से ऐसा नतीजा सामने आया है. बता दें कि पार्टी के सदस्य हिलेरी को उम्मीदवार चुनने के बाद से काफी उत्साहित हैं.
सर्वे में सामने आया है कि ओपिनियन पोल में हिलेरी का करीब पचास फीसदी लोगों ने समर्थन किया है, वहीं ट्रंप का 45 फीसदी लोगों ने. सर्वे करने वाली संस्था का कहना है कि हिलेरी को प्रचंड बहुमत तो नहीं मिलेगा लेकिन उनके जीतने की पूरी उम्मीद है. संस्था ने इस चुनाव को साल 2012 में हुए चुनाव की तरह बताया है.