हिलेरी ने ट्रंप पर पांच अंकों की बनाई बढ़त, सुधर रही है छवि

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पांच अंकों की बढ़त बनाई है. दोनों पार्टी के कन्वेंशन के बाद हुए सर्वे में यह बात सामने आई है.

Advertisement
हिलेरी ने ट्रंप पर पांच अंकों की बनाई बढ़त, सुधर रही है छवि

Admin

  • July 31, 2016 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन. अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पांच अंकों की बढ़त बनाई है. दोनों पार्टी के कन्वेंशन के बाद हुए सर्वे में यह बात सामने आई है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पब्लिक पॉलिसी पोलिंग (पीपीपी) की ओर से किए गए इस सर्वे में कहा गया है कि हिलेरी की छवि पहले से सुधरी है. उन्होंने ट्रंप पर पांच फीसदी की बढ़त बना ली है, पिछले महीने यह फासला चार फीसदी का था. पीपीपी ने सर्वे में कहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के उत्साह की वजह से ऐसा नतीजा सामने आया है. बता दें कि पार्टी के सदस्य हिलेरी को उम्मीदवार चुनने के बाद से काफी उत्साहित हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
सर्वे में सामने आया है कि ओपिनियन पोल में हिलेरी का करीब पचास फीसदी लोगों ने समर्थन किया है, वहीं ट्रंप का 45 फीसदी लोगों ने. सर्वे करने वाली संस्था का कहना है कि हिलेरी को प्रचंड बहुमत तो नहीं मिलेगा लेकिन उनके जीतने की पूरी उम्मीद है. संस्था ने इस चुनाव को साल 2012 में हुए चुनाव की तरह बताया है. 
 

Tags

Advertisement