वॉशिंगटन. भारत में लगातार हो रही असहिष्णुता और हिंसात्मक घटनाओं के मद्देनजर अमेरिका ने चिंता जाहिर की है. अमेरिका ने भारत सरकार को कहा है कि अल्पसंख्यक और दलित समुदाय पर हो रही हिंसात्मक घटनाओं पर लगाम लगाई जाए.
दरअसल अमेरिका के गृह विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मध्य प्रदेश में दो मुस्लिम महिलओं को बीफ ले जाने के शक में पिटे जाने को लेकर कहा कि हम भारत में बढ़ रही असहिष्णुता की घटनाओं से चिंतित हैं. हम भारत की जनता के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम अभिव्यक्ति और धार्मिक आजादी का समर्थन करते हैं. साथ ही किर्बी ने इन वारदातों पर तुरंत कार्रवाई करने की भी बात कही.
बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में दो महिलाओं पर गो मांस की तस्करी का आरोप लगा था. जिसके बाद उनको बुरी तरह पिटा भी गया था. लेकिन जांच के बाद उनके पास से मिला मांस भैंस का पाया गया.