Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • असहिष्णुता की घटनाओं पर रोक लगाये भारत : अमेरिका

असहिष्णुता की घटनाओं पर रोक लगाये भारत : अमेरिका

भारत में लगातार हो रही असहिष्णुता और हिंसात्मक घटनाओं के मद्देनजर अमेरिका ने चिंता जाहिर की है. अमेरिका ने भारत सरकार को कहा है कि अल्पसंख्यक और दलित समुदाय पर हो रही हिंसात्मक घटनाओं पर लगाम लगाई जाए.

Advertisement
  • July 31, 2016 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन. भारत में लगातार हो रही असहिष्णुता और हिंसात्मक घटनाओं के मद्देनजर अमेरिका ने चिंता जाहिर की है. अमेरिका ने भारत सरकार को कहा है कि अल्पसंख्यक और दलित समुदाय पर हो रही हिंसात्मक घटनाओं पर लगाम लगाई जाए.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल अमेरिका के गृह विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मध्य प्रदेश में दो मुस्लिम महिलओं को बीफ ले जाने के शक में पिटे जाने को लेकर कहा कि हम भारत में बढ़ रही असहिष्णुता की घटनाओं से चिंतित हैं. हम भारत की जनता के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम अभिव्यक्ति और धार्मिक आजादी का समर्थन करते हैं. साथ ही किर्बी ने इन वारदातों पर तुरंत कार्रवाई करने की भी बात कही.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में दो महिलाओं पर गो मांस की तस्करी का आरोप लगा था. जिसके बाद उनको बुरी तरह पिटा भी गया था. लेकिन जांच के बाद उनके पास से मिला मांस भैंस का पाया गया.
 
 
 

Tags

Advertisement