अमरीका के टेक्सस राज्य के पडने वाले लॉकहार्ट शहर के समीप एक गर्म हवा के गुब्बारे में आग लगने से गुब्बारे में सवार सभी 16 लोगों की मौत हो गई है. एक अमेरीकी अधिकारी के अनुसार ये दुर्घटना कहा कि स्थानीय समय के अनुसार यह घटना सुबह 7 बजकर 40 मिनट के करीब की है. हादसे के कारणों की अभी कोई जानकारी नही है जिसकी जांच की जा रही है.