वॉशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद से ही अमेरिका के साथ रिश्ते सुधारने की दिशा में काम किया है और अब ऐसा लगता है कि मोदी की यह कोशिश कामयाब भी हो गई है.
अमेरिका की तरफ से यह बयान आया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को एक अच्छा दोस्त मानते हैं. अमेरिका के व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव एरिक शुल्ज ने कहा है कि ओबामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त मानते हैं. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही है.
एरिक ने कहा कि अमेरिका का भारत सरकार से नजदीकी सम्पर्क है. कई परियोजनाओं में दोनों देश साथ में काम कर रहे हैं. ओबामा भी मोदी जी को अपना अच्छा दोस्त मानते हैं.
एरिक ने कहा कि हाल ही में अमेरिका ने भारत के साथ जिस समझौते पर मिलकर काम किया, उसी का परिणाम है कि पेरिस जलवायु समझौता हकीकत में बदल पाया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध और गहरे सुरक्षा संबंध भी हैं, इसलिए प्रेसिडेंट मोदी जी के साथ संबंध को इतना महत्व देते हैं.