इस्लामाबाद. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान हुई धांधली से लोगों में खासा गुस्सा है. लोग इतने ज्यादा नाराज हैं कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विरोध में पाकिस्तान का झंडा तक जला दिया.
चुनाव में धांधली की वजह से लोगों के मन में नवाज शरीफ और उनकी पार्टी पीएमएल(एन) के लिए खासा गुस्सा भर गया है. विरोध प्रदर्शन में झंडा जलाने के साथ-साथ लोगों ने नवाज की पार्टी के पोस्टर्स पर कालिख भी पोत दी.
लोगों का कहना है कि ISI ने चुनाव में धांधली की थी. फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि ISI ने नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के पक्ष में खुलकर हेराफेरी की है, जिसका नतीजा यह हुआ की पार्टी को 42 में से 31 सीटों पर जीत मिली.