Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मुझसे और बिल क्लिंटन से बेहतर प्रेसिडेंट होंगी हिलेरी : ओबामा

मुझसे और बिल क्लिंटन से बेहतर प्रेसिडेंट होंगी हिलेरी : ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट हिलेरी क्लिंटन की जमकर तारीफ की है. ओबामा ने डेमोक्रेट्स से नवंबर में होने वाले इलेक्शन में हिलेरी को अमेरिका की पहली महिला प्रेसिडेंट बनाने को कहा है. फिलाडेल्फिया में चल रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के कन्वेंशन में ओबामा ने जब लोगों को एड्रेस किया, तो पूरा स्टेडियम 'यस वी कैन' के नारों से गूंज उठा.

Advertisement
  • July 28, 2016 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
फिलाडेल्फिया. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट हिलेरी क्लिंटन की जमकर तारीफ की है. ओबामा ने डेमोक्रेट्स से नवंबर में होने वाले इलेक्शन में हिलेरी को अमेरिका की पहली महिला प्रेसिडेंट बनाने को कहा है. फिलाडेल्फिया में चल रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के कन्वेंशन में ओबामा ने जब लोगों को एड्रेस किया, तो पूरा स्टेडियम ‘यस वी कैन’ के नारों से गूंज उठा. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ओबामा ने अपनी 45 मिनट की अपनी स्पीच में कहा कि ‘मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अमेरिका का प्रेसिडेंट बनने के लिए हिलेरी से ज्यादा क्वालिफाइड कोई नहीं है. न मैं, न ही बिल क्लिंटन और न कोई दूसरा. ओबामा के इतना कहते ही कन्वेंशन में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. वहीं, फॉर्मर प्रेसिडेंट बिल क्लिंटन ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया. उन्होंने कहा कि हिलेरी का पूरी दुनिया में सम्मान है, उनका सम्मान न केवल सरकारें करती आई हैं बल्कि वो लोग भी करते हैं जिनके लिए उन्होंने काम किया है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
ओबामा ने कहा कि अब मैं अमेरिका के भविष्य को लेकर और ज्यादा आशावान हूं. क्योंकि हिलेरी हमेशा से आशावादी रही हैं जिससे अमेरिका की डेमोक्रेसी को भी ताकत मिलेगी. उन्होंने हिलेरी को प्रेसिडेंट के लिए सही दावेदार बताते हुए कहा कि ‘कोई ऐसा शख्स जो देश की इकोनॉमी के विकास के लिए सोचे और लोगों को लिए जॉब के नए मौके पैदा करे तो मेरे ख्याल से लोगों की पहली पसंद वही होना चाहिए. 

Tags

Advertisement