नई दिल्ली. कश्मीर में गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी ने एक बार फिर से पाकिस्तान की पोल खोल दी है. उसने जांच में कबूल किया है कि वो पाकिस्तानी नागरिक हैं. सेना के साथ हुई मुठभेड़ में जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी बहादुर अली ने कबूल किया है कि वो पाकिस्तान का रहनेवाला है.
आतंकी बहादुर अली ने यह भी बताया है कि उसने पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग ली है और लश्कर ने उसे भारत भेजा है. बहादुर अली एनआईए की कस्टडी में है और एनआईए उसे पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर आई है. बहादुर अली का कबूलनामा मोबाइल पर रिकॉर्ड है. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना से मुठभेड़ के दौरान बहादुर अली पकड़ा गया था.
बता दें कि कारगिल विजय दिवस पर सीमा लांघने की कोशिश में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में जवानों ने मंगलवार को चार आतंकियों को मार गिराया गया था. इसके साथ सेना ने एक आतंकी को जिंदा पकड़ा था. बहादुर अली नाम के इस जिंदा आतंकी की एक तस्वीर जारी की गई थी. इसके साथ ही भारत के पास अब पाकिस्तान के नापाक करतूतों का जिंदा सबूत मिले हैं.