काठमांडू. नेपाल के मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की खबरें आ रहीं हैं. जिसके कारण अभी तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सबसे ज्यादा नुकसान मध्य प्यूथान जिले में हुआ है, और यहीं सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं.
सूत्रों के अनुसार बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों से अब तक 15 शव बरामद किए जा चुके हैं. पल्पा जिले में भूस्खलन से एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की मौत हुई है. पूर्वी झापा जिले में नदी में डूबने से पांच व्यक्तियों की मौत की खबरें हैं.
नेपाली गृह मंत्रालय ने बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जाहिर की है.