Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ढाका में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में 9 आतंकी ढेर

ढाका में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में 9 आतंकी ढेर

बांग्लादेश की राजधानी में एक बार फिर आंतकियों ने बड़े हमले की साजिश रची थी, लेकिन आतंकियों के इरादों में इस बार बांग्लादेश की पुलिसफोर्स ने पानी फेर दिया. मंगलवार की सुबह ढाका में पुलिस ने एनकाउंटर में नौ आतंकियों को मार गिराया और दो को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
  • July 26, 2016 5:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ढाका. बांग्लादेश की राजधानी में एक बार फिर आंतकियों ने बड़े हमले की साजिश रची थी, लेकिन आतंकियों के इरादों में इस बार बांग्लादेश की पुलिसफोर्स ने पानी फेर दिया. मंगलवार की सुबह ढाका में पुलिस ने एनकाउंटर में नौ आतंकियों को मार गिराया और दो को गिरफ्तार कर लिया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
राजधानी के कल्याणपुरी इलाके की जहज इमारत में विशेष पुलिस इकाई ने सुबह ढाई घंटे तक छापेमारी करके बड़ा आतंकी हमला होने से रोक लिया. खबर है कि सभी आतंकी जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) से संबंध रखते थे.
 
पुलिस ने बताया है कि आतंकी अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगा रहे थे और पुलिस को देखने के बाद उन्होंने पुलिस की तरफ बम भी फेंका था. जिसके बाद से मुठभेड़ शुरू हुई. बता दें कि एक जुलाई को हुए आतंकी हमले में भी आतंकियों ने ऐसे ही नारे लगाए थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह हुए ऑपरेशन को स्टॉर्म 26 नाम दिया गया था. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि ढाका में एक जुलाई की रात बड़ा आतंकी हमला हुआ था. पॉश इलाके के एक रेस्टॉरेंट में घुस कर आतंकियों ने 40 विदेशी नागरिकों को मार डाला था, जिसमें एक भारतीय लड़की भी शामिल थी.

Tags

Advertisement