कर तो नहीं पाओगे ऐसा, सांस थामकर देख लो, फिर जल मरोगे
कर तो नहीं पाओगे ऐसा, सांस थामकर देख लो, फिर जल मरोगे
रसियन गॉट टैलेंट के डांस की आजकल पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है, वजह यह वायरल हो रहा वीडियो है. इसमें कपल ने जो परफॉर्मेंस दिया है वह किसी को भी चैलेंज करने के लिए काफी है.
July 25, 2016 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मोस्को. रसियन गॉट टैलेंट के डांस की आजकल पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है, वजह यह वायरल हो रहा वीडियो है. इसमें कपल ने जो परफॉर्मेंस दिया है वह किसी को भी चैलेंज करने के लिए काफी है.
सोशल नेटवर्किंग साइट यूट्यूब पर अब तक इसे करीब 2 करोड़ बार देखा जा चुका है और इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह लोगों को कितना पसंद आ रहा है. 3.10 सेकंड के डांस में कपल की केमेस्ट्री और उनके मूव चौंका देने वाले हैं.