Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इस महिला ने अपने पति के अंडरवियर में डाला ज़हर और…

इस महिला ने अपने पति के अंडरवियर में डाला ज़हर और…

अब तक आपने यही सुना है कि एक सफल मर्द के पीछे एक औरत का हाथ होता है, लेकिन आज की इस खबर को पढ़ने के बाद आपका यह कहेंगे कि एक मर्द के अंडरवियर में जहर डालने के पीछे भी एक औरत का हाथ होता है.

Advertisement
  • July 24, 2016 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीजिंग. अब तक आपने यही सुना है कि एक सफल मर्द के पीछे एक औरत का हाथ होता है, लेकिन आज की इस खबर को पढ़ने के बाद आपका यह कहेंगे कि एक मर्द के अंडरवियर में जहर डालने के पीछे भी एक औरत का ही हाथ होता है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल चीन में एक बीवी अपने शौहर से इस कदर खफा हुई कि उसने अपने पति के अंडरवियर में जहर ही डाल दिया, जिसके बाद बेचारे पति (जॉन्ग) को आईसीयू में भर्ती होना पड़ा. मामला कुछ ऐसा है कि पति का कुछ दिन पहले बीवी से झगड़ा हुआ, उसके बाद बीवी इतनी बिगड़ी की उसने पति के अंडरवियर को पैराक्वाट केमिकल में डूबो कर रख दिया. यह केमिकल इतना खतरनाक होता है कि स्किन को तेजी से गला देता है. सबसे बड़ी बात कि इस केमिकल का न तो कोई रंग होता है और न ही इसमें कोई गंध होती है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बेटी की शादी के दिन हुआ हादसा
यह हादसा भी उस दिन हुआ जिस बेचारे दिन जॉन्ग की बेटी की शादी थी, उसी दिन उसकी बीवी ने केमिकल मिला अंडरवियर पहनने को दिया. जॉन्ग को कुछ देर तक तो पता नहीं चला, लेकिन जब तक पता तब तक उसके गुप्तांग सड़ चुके थे. उसके बाद जॉन्ग को दो सप्ताह तक आईसीयू में भर्ती होना पड़ा. डॉक्टरों के मुताबिक जॉन्ग को इस बीमारी से जिन्दगीभर जूझना पड़ेगा. हालांकि बीवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Tags

Advertisement