Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • एक दिन पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा कश्मीर : शरीफ

एक दिन पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा कश्मीर : शरीफ

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है जिससे कश्मीर मुद्दे पर फिर से सियासत गर्म हो सकती है. नवाज ने कहा कि पाकिस्तान उस दिन का इंतजार कर रहा है जब कश्मीर उसका हिस्सा बनेगा. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पीएमएल-एन को विधानसभा चुनावों में मिली भारी […]

Advertisement
  • July 23, 2016 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है जिससे कश्मीर मुद्दे पर फिर से सियासत गर्म हो सकती है. नवाज ने कहा कि पाकिस्तान उस दिन का इंतजार कर रहा है जब कश्मीर उसका हिस्सा बनेगा. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पीएमएल-एन को विधानसभा चुनावों में मिली भारी जीत के बाद शरीफ ने यह बात कही.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मुजफ्फराबाद में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब कश्मीर पाकिस्तान (का हिस्सा) बनेगा. ‘डॉन न्यूज’ के अनुसार शरीफ ने कहा कि आजादी के उनके आंदोलन को रोका नहीं जा सकता और वह सफल होगा. आपको पता है कि कैसे उन्हें पीटा और उनकी हत्या की जा रही है. हमारी दुआएं उनके साथ हैं और हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब कश्मीर पाकिस्तान (का हिस्सा) बन जाएगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
पीएमएल-एन पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है. विधानसभा के 41 प्रत्यक्ष सीटों पर हुए चुनाव का अनौपचारिक परिणाम बताता है कि पार्टी को अभूतपूर्व जीत मिली है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने रात को चुनाव परिणाम देखे और सोचा, यदि हमारी जीत पक्की है तो मैं अपने भाई-बहनों को मुबारकबाद देने के लिए मुजफ्फराबाद जाऊंगा. मुझसे कहा गया कि कल या परसों आऊं, लेकिन मैंने कहा, मैं इंतजार नहीं कर सकता, मैं आज रात ही जाना चाहता हूं.
 
 

Tags

Advertisement