Advertisement

सऊदी अरब में #PokemonGo के खिलाफ फतवा

दुनिया भर में पॉपुलर गेम 'PokemonGo' के खिलाफ सऊदी अरब में फतवा जारी किया गया है और इस गेम को गैर-इस्लामिक बताया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी में धार्मिक मामलों की सर्वोच्च संस्था ने ऐसे खेल को इस्लाम में हराम घोषित किया है.

Advertisement
  • July 20, 2016 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जेद्दा. दुनिया भर में पॉपुलर गेम ‘PokemonGo’ के खिलाफ सऊदी अरब में फतवा जारी किया गया है और इस गेम को गैर-इस्लामिक बताया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी में धार्मिक मामलों की सर्वोच्च संस्था ने ऐसे खेल को इस्लाम में हराम घोषित किया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सूत्रों की माने तो संस्था ने 2001 में ऐसे ही गेम के खिलाफ फतवा जारी कर उसे बैन किया था क्योंकि उसमें चोरी करते हुए दिखाया गया है और इस्लाम में यह हराम है. ‘PokemonGo’ के लिए संस्था सदस्य शेख सलेह अल-फजन का कहा है कि यह भी उसी पुरानी गेम का अपडेटित वर्जन है इसलिए इसके खिलाफ फतवा जारी किया गया है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इस बता पर तर्क यह दिया गया है कि गेम है जिसमें दो खिलाड़ियों में कार्ड्स जीतने को लेकर प्रतिस्पर्धा चलती है. गेम को दौरान अगर कोई प्लेयर कार्ड नहीं हारना चाहता है, तो उसे कीमत चुकानी होती है. संस्था ने इसी वजह से इस गेम को गैर-इस्लामिक घोषित किया है.

Tags

Advertisement