क्लीवलैंड. अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप का विरोध शुरु हो गया है. क्लीवलैंड में ट्रंप के विरोध में 130 महिलाओं ने प्रदर्शन किया और एक फोटोग्राफर के कहने पर न्यूड मिरर पोज दिए. महिलाओं ने इस न्यूड फोटोशूट के जरिए ये जाहिर किया कि ट्रंप व्हाइट हाउस के योग्य नहीं हैं.
बता दें कि रिपब्लिक नेशनल कंवेंशन की पूर्व संध्या पर ये महिलाएं एकत्र हुई थीं. जहां ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी के तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना था.
बता दें क्लीवलैंड में न्यूडिटी गैरकानूनी है, इसलिए ये फोटोशूट एक प्राइवेट प्रॉपर्टी पर कराया गया. महिलाओं के प्रदर्शन का आयोजन करने वाले फोटोग्राफर स्पेंसर ट्यूनिक ने कहा कि ट्रंप लूजर हैं. उनके महिला विरोधी विचार हैं.