इस्लामाबाद. पाकिस्तान की पुलिस ने मॉडल कंदील बलोच की हत्या करने वाले उसके भाई मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि वसीम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
कंदील के हत्यारे भाई का कहना है कि उसे अपने किए का कोई अफसोस नहीं है. उसने कहा, ‘कंदील ने बलोच जाति का सम्मान नहीं किया और परिवारा का भी सम्मान नहीं करती थी. सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो डालकर परिवार को बदनाम किया था. मुझे यह बर्दाश्त नहीं था, इसलिए मैंने उसे मार डाला. मुझे कोई अफसोस नहीं है.’
खबर है कि वसीम को पुलिस ने रविवार की सुबह अरेस्ट कर लिया था. पुलिस को दिए स्टेटमेंट में कंदील के पैरेंट्स ने बताया कि हत्या के वक्त वे छत पर सो रहे थे. कंदील नीचे सो रही थी. इसी दौरान कंदील के भाई ने गला दबाकर उसकी जान ले ली.
बता दें कि कंदील सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो और बयानों को लेकर चर्चा में रहती थीं. वर्ल्ड कप के दौरान भी कंदील ने काफी बयान दिए थे. जिसमें उन्होंने पाक टीम के जीतने पर न्यूड होने को भी कहा था. वहीं दो दिन पहले खबर आई थी कि कंदील की शादी भी पहले हो चुकी है और उनका एक बच्चा भी है.
हाल ही में कंदील ने मौलाना के साथ सेल्फी की वजह से सोशल मीडिया में छाई हुई थीं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि उन्हें मुफ्ती ने प्रपोज किया था. यूजर्स कंदील की इन तस्वीरों में तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. कुछ तस्वीरों में कंदील ने मौलवी साहब की टोपी पहनी है.